Skip to main content

Posts

Showing posts from September 19, 2017

Purpose OF Azadari- Moharram 2021

 

इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र में दूसरा इस्राईल, कुर्दों ने लहराया इस्राईली झंडा

इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र में जनमत संग्रह का समर्थन करने वालों ने हाथों में इस्राईल का ध्वज लेकर प्रदर्शन किया है। इराक़ से अलग होने का समर्थन करने वाले कुर्दों ने हाथों में इस्राईली झंडे उठाकर इराक़ के पूर्व प्रधान मंत्री नूरी अलमालेकी की उस बात को सही साबित कर दिया है कि इलाक़े में एक और इस्राईल बनाए जाने की साज़िश रची जा रही है। इराक़ के पूर्व प्रधान मंत्री एवं उप राष्ट्रपति नूरी अलमालेकी ने कुर्दिस्तान को इराक़ से अलग करने कि लिए आयोजित कराए जाने वाले जनमत संग्रह का विरोध करते हुए कहा है कि हम इलाक़े में एक और इस्राईल नहीं बनने देंगे। क्षेत्रीय देशों एवं विश्व समुदाय के विरोध के बावजूद, इस्राईल कुर्दिस्तान को इराक़ से अलग करने का सबसे अधिक समर्थन कर रहा है। कुर्दिस्तान के प्रमुख मसूद बारेज़ानी ने न केवल कुर्दिस्तान क्षेत्र में जनमत संग्रह के आयोजन का एलान किया है, बल्कि तेल से समृद्ध इराक़ के किरकूक प्रांत में भी जनमत संग्रह आयोजित कराने की बात कही है। हाल ही में बारेज़ानी ने दाइश का सफ़ाया करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी को कुर्दों

म्यांमार के मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा अपराध का खुला उदाहरण है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने कहा है कि म्यांमार के मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा, जातीय सफ़ाए और मानवता के विरुद्ध अपराध का खुला उदाहरण है।  न्यायपालिका के प्रमुख आयतुल्लाह सादिक़ आमुली लारीजानी ने सोमवार को न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में म्यांमार के मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा की निंदा की और कहा कि यह अपराध उस व्यक्ति के समर्थन से अंजाम पा रहे हैं जिसने शांति का नोबल पुरस्कार प्राप्त किया है और विश्व समुदाय भी इस त्रासदी पर पूरी तरह चुप है। आमुली लारीजानी ने स्पष्ट किया कि विश्व समुदाय कुछ लोगों के बहकावे में आकर एक देश के विरुद्ध कड़े से कड़ा प्रतिबंध लगाता है किन्तु इस प्रकार की हिंसाओं के सामने केवल साधारण का खेद प्रकट करके रह जाता है। न्यायपालिका प्रमुख ने इसी सीरिया और इराक़ में प्रतिरोध के मोर्चे की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि कुछ क्षेत्रीय देशों और ज़ायोनी शासन के समर्थन से अस्तित्व में आने वाले आतंकवादी गुट ईरान के मूल्यवान समर्थन से इराक़ और सीरिया की सेना और स्वयं सेवी बलों की सहातया से पूरी तरह तबाह हो रहे हैं। आयतुल्लाह आमुली लारी