Skip to main content

Posts

Showing posts from August 18, 2017

Purpose OF Azadari- Moharram 2021

 

UP- एक मदरसा जहां हिन्दू भी पड़ते हैं आप भी देखे। सांप्रदायिक नेता ज़ारूर देखे

सिखों का अलग देश खालिस्तान के लिए ‘पंजाब मुक्ति जनमत संग्रह’ की संयुक्त राष्ट्र से अपील

खालिस्तान समर्थक समूहों ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह आत्म-निर्धारण के लिए जनमत संग्रह को समर्थन दें। इसके लिए समूहों ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। सिख कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को ‘ए केस फॉर पंजाब रेफरेंडम 2020- सिख्स राइट टू सेल्फ डिटरमिनेशन-वाय एंड हाउ’ शीर्षक नामक रिपोर्ट सौंपी। सिखों के अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ की यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस को संबोधित है। इसमें संयुक्त राष्ट्र से अपील की गई है कि वह सिखों के आत्मनिर्धारण के अधिकार को यथार्थ रूप देने के लिए पंजाब में जनमत संग्रह कराने की सिखों की मांग का समर्थन करे। सिख अधिकार समूहों और उत्तर अमेरिकी गुरुद्वारा समितियों ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि वह सिखों के अलग देश खालिस्तान के लिए ‘पंजाब मुक्ति जनमत संग्रह’ को समर्थन दे।

मेरा बहुत दिल चाहता है कि एक बार इमामे ज़माना (अ) के ज़ुहूर से पहले शहीद हो जाऊँ और एक बार ज़ुहूर के बाद शहीद हो जाऊँ,

शहीद मोहसिन हुजजी की अपने 2 वर्षीय बेटे अली के नाम वसीयत। "सलाम अली आग़ा ! बाबा की जान सलाम, सलाम मेरे बेटे, मै तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ: अली जान ! मेरा बहुत दिल चाहता है कि इस राह में सुर्ख़रू (कामयाब) हो जाऊँ, इस राह मे शहीद हो जाऊँ। मेरा बहुत दिल चाहता है कि एक बार इमामे ज़माना (अ) के ज़ुहूर से पहले शहीद हो जाऊँ और एक बार ज़ुहूर के बाद शहीद हो जाऊँ, मेरे ख़्याल से यह अक़्ल मन्दी है कि दो बार इस्लाम की राह में शहादत नसीब हो जाये। इंशा अल्लाह कि मेरी यह आरज़ू पूरी हो जाये, लेकिन फिर भी मै ख़ुदा की रज़ा पर राज़ी हूँ, अगर मेरी आरज़ू पूरी हो गयी तो अलहम्दु लिल्लाह और अगर मेरी आरज़ू पूरी न हुई तो शायद मैं इसके लाएक़ ही नही था। अली जान ! समाज में हर दिन  मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, गुनाह दिन प्रतिदिन ज़्यादा होते जा रहे है, इस ज़माने में अच्छा बाक़ी रहना हर दौर से ज़्यादा मुश्किल है, जैसे जैसे इमामे ज़माना (अ) के ज़ुहूर से हम नज़दीक हो रहे हैं वैसे वैसे फ़ित्ने बढ़ रहे हैं, गुनाह ज़्यादा होंगे, ख़ताएँ ज़्यादा होंगी, शैतान और ताक़तवर होगा, तुम भी अपना बहुत ख़्याल रखना, न सिर्फ़ यह कि अपना ख़्याल रखना बल्कि अपन