Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2016

Purpose OF Azadari- Moharram 2021

 

इराक़ में चार अलग अलग ISISआतंकी हमलों में 40 से भी अधिक मुस्लमान शहीद .

राजधानी बग़दाद के शॉपिंग सेंटर पर हमला हुआ है जिसकी ज़िम्मेदारी वहाबी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है.इस हमले में 18 लोग मारे गए. शिया आबादी वाले अल जदेदा इलाक़े में अल जौहारा शॉपिंग सेंटर पर बंदूकधारियों के हमले से पहले एक कार बम धमाका भी हुआ.आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर इमारत पर धावा बोला जिसमें हमलावार मारे गए और बंधकों को छुड़ा लिया गया. इस्लामिक स्टेट के वहाबी  आतंकवादी  शिया बहुल बग़दाद में पहले भी हमले करते रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि दो हमलावरों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया जिसकी वजह के कई बंधक मारे गए.उनका कहना है कि दो बंदूक़धारियों को गोली मार दी गई जबकि चार अन्य को हिरासत में लिया गया है.इसके अलावा उत्तरी बग़दाद में दो बम धमाके हुए जिनमें 20 लोग मारे गए.

शेख़ बाक़िर अलनिम्र के परिवार के लिए संवेदना- मौलाना काजिम अस्करी आब्दी

मौलाना काजिम अस्करी आब्दी ने सऊदी हकुमत द्वारा शिया धर्मगुरू शेख़ बाक़िर अलनिम्र को शहीद करने पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने शेख़ बाक़िर अलनिम्र के परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है और सऊदी अरब की क्रोरता को शैतानी हरकत बताया है ! सऊदी अरब हकुमत द्वारा जब 2011 धर्मगुरू शेख़ बाक़िर अलनिम्र को गिरफ्तार किया जब से ही मौलाना काजिम अस्करी आब्दी भारत में उनकी रिहाई की करने के लिए सऊदी अरब सरकार के विरोध में आवाज़ उठाते रहें थे! मौलाना काजिम ने अफ़सोस जताया है के मुझ सामीत दुनिया के अलग अलग हिस्सों में जो  शेख़ बाक़िर अलनिम्र की रिहाई के लिए आन्दोलन किये गए थे उसमे हम कामयाब नही हो सके उन्होंने आगे कहा ऐसा नही है के उन आन्दोलनों से कुछ फायदा नही है उन आन्दोलनों की वजह ही है के आज पूरी दुनिया में सऊदी हकुमत द्वारा शिया धर्मगुरू शेख़ बाक़िर अलनिम्र को शहीद करने पर आक्रोश व्यक्त कर रही है क्यों की पूरी दुनिया को मालूम है के वो निर्दोष हैं और सऊदी अरब की हकुमत अत्याचारी है !    चित्र : ओल्ड फाइल