Skip to main content

Posts

Showing posts from September 13, 2017

Purpose OF Azadari- Moharram 2021

 

एकता: दशकों से मुस्लिम समाज नौगावां सादात में रामलीला का आयोजन करा रहें हैं

नौगावां सादात में श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का मंचन शुरू हो गया। कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अब्बास किट्टी हिन्दू भाइयों की पूजा-अर्चना के बाद फीता काट कर मंचन का शुभारंभ किया। बता दें कि नौगावां सादात की रामलीला सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। इस मौके पर   कमेटी के  उपाध्यक्ष  इंद्र जीत सिंह , सुदेश बाल्मीकि ,  आफताब अडवाणी , आशोक कुमार , शबाब हैदर,  व देवेश  मौजूद रहे।  उत्तरप्रदेश के तहसील नौगावां सादात एक मुस्लिम बहूसंख्यक क्षेत्र है पर यहाँ हिन्दू - मुस्लिम एक साथ मिलकर अपने अपने त्यौहार मिलकर मनाते हैं  इसी लिए यहाँ एकता की  मिसाल मौजूद है।  नौगावां सादात की रामलीला पुरे भारत में सद्भाव की मिसाल है। यहां के मुसलमान 1973 से रामलीला का मंचन कर रहे हैं जो पुरे भारत के लिए एक सन्देश है । यहाँ के मुस्लमान चंदा देने से लेकर विजयादशमी तक कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। रामलीला प्रबंध कमेटी भी मुस्लिम ही चला रहे हैं। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी का गठन 1973 में समाजसेवी एवं भाजपा के  पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुवार्गीय अहसान अख्तर ने किया था वे  कमेटी के प