Skip to main content

Posts

Showing posts from July 26, 2016

Purpose OF Azadari- Moharram 2021

 

पाकिस्तान, अल्लामा जाफ़री के समर्थन में शिया सुन्नी एक मंच पर

Source : अबना

इराक : वहाबी आतंकवादियों के हमले में 14 लोग मारे गए

जुलाई 26, 2016-  अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः इराकी सूत्रों के अनुसार इराक के दयाली प्रांत के बअकूबा शहर में वहाबी आतंकवादियों के हमले में 14 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए हैं। मेह्र समाचार एजेंसी ने इराक की सरकारी समाचार एजेंसी के माध्यम से लिखा है कि इराक के दयाली प्रांत के बअकूबा शहर में वहाबी आतंकवादियों के हमले में 14 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार वहाबी आतंकवादी इराकी सेना के हाथों अपनी असफलताओं का बदला इराकी जनता से ले रहे हैं और निर्दोष लोगों और सार्वजनिक समारोहों को अपनी आपराधिक और क्रूर कार्रवाईयों का निशाना बना रहे हैं।

सीरियाई : अमरीकी हवाई हमले 15 बेगुनाह हताहत।

जुलाई 24, 2016 -  Source : तेहरान रेडियो  उत्तरी सीरिया के आवासीय क्षेत्रों एक बार फिर अमरीका ने हवाई हमला किया है, इस ताज़ा हमले में कम से कम 15 आम नागरिक हताहत हो गए हैं।  सीरियाई समाचार सूत्रों के अनुसार अमरीका के लड़ाकू विमानों ने सीरिया पर अपने हमले जारी रखते हुए हलब प्रांत में स्थित मिन्बिज शहर के तवाजा नामक गांव पर भीषण बमबारी की है। लंदन स्थित सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने भी अमरीकी हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि अमरीका के ताज़ा हमलों में 15 आम नागरिकों की मौत हूई है जबकि घायलों में से कुछ की हालत बेहद चिंताजनक है।  तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश विरोधी तथाकथित अमरीकी गठबंधन के प्रवक्ता क्रिस्टोफ़र ग्रेवर ने एक बयान जारी किया है लेकिन गठबंधन के प्रवक्ता ने अपने बयान में नागरिकों के मरने पर खेद प्रकट किए बिना बड़ी बेशर्मी से कहा है कि नागरिकों की मौत के बावजूद अमरीकी गठबंधन सीरिया में हमले जारी रखेगा।  क्रिस्टोफ़र ग्रेवर ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी बमबारी में आम नागरिकों के मरने से ऐसा लगता है कि

इस्राईली सैनिकों का फिलिस्तीनियों पर अत्याचार जारी है

जुलाई 25, 2016  - अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट के शहर रामल्लाह पर जायोनियों के हमले में एक फ़िलिस्तीनी युवा घायल हो गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार इस्राईली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर हमले में गोलियों, हथगोले और आंसू गैस का इस्तेमाल किया और फिलीस्तीनी युवकों ने भी इस हमले के जवाब में उन पर पथराव किया। ज़ायोनी सरकार ने इसी तरह रामल्लाह पर हमला करने के बाद तीन फिलिस्तीनियों को पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनियों ने मस्जिदुल अक़सा यार्ड में प्रवेश किया जिस पर फिलिस्तीनी नमाज़ियों ने कड़ा विरोध जताया।

बहरैन में भी शिया मुसलमानों पर अत्याचार जारी

जुलाई 26, 2016 अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः बहरैन की अमेरिका समर्थित ज़ालिम व अत्याचारी आले खलीफा सरकार की ओर से शिया मुसलमानों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाहियों का सिलसिला जारी है, बहरैनी सरकार ने ताज़ा कार्रवाई में तीन शिया उलमा को गिरफ्तार कर लिया है। बहरैनी सरकार ने तीन शिया उलमा को बहरैन के शिया मौलाना आयतुल्लाह शेख ईसा कासिम का समर्थन करने के कारण गिरफ्तार किया है। बहरैन की ज़ालिम व अत्याचारी सरकार ने तीन मौलानाओं जासिमुल ख़य्यात, शेख अज़ीज़ुल खज़रान और सैयद यासीन अलमूसवी को प्रदर्शनों में भाग लेने और आयतुल्लाह शेख ईसा कासिम का समर्थन करने के कारण गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बहरैनी सरकार द्वारा आयतुल्लाह शेख ईसा कासिम की नागरिकता छीनने के बाद से बहरैनी जनता उनके घर के सामने उनके समर्थन में धरना दिए हुए है।

सऊदी अरब का यमन पर अत्याचार जारी

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः यमनी जनता के खिलाफ सऊदी अरब की आपराधिक कार्यवाही जारी है और सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के मआरब प्रांत के भरे बाजार पर बम बरसाए हैं कि जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। अल-अहेद की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने जिस समय मआरब में बाजार पर बमबारी की उस समय बाजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे इस क्रूर और आपराधिक हवाई हमले के परिणाम स्वरूप बड़े पैमाने पर यमनी जनता के नरसंहार की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब यमन में अपने घिनौने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका जिसकी वजह से वह यमन के बाजारों, अस्पतालों, स्कूलों, मस्जिदों और पार्कों को अपनी क्रूरता व बर्बरता का निशाना बना रहा है। सऊदी अरब के भयानक अपराधों में अमेरिका और इस्राईल भी बराबर के भागीदार हैं।