Skip to main content

Posts

Showing posts from June 26, 2016

Purpose OF Azadari- Moharram 2021

 

एक महान वैज्ञानिक हज़रत अली (अ स )

अली इब्ने अबी तालिब पैगम्बर मुहम्मद (स.) के चचाजाद भाई और दामाद थे. आपका चर्चित नाम हज़रत अली (अ स) है. दुनिया उन्हें महान योद्धा और सुन्नी  मुसलमानों के खलीफा  के रूप में जानती है शिया  फिरके के लोग उन्हें अपना पहला इमाम मानते हैं लेकिन यह भी एक सत्य है  कि हज़रत अली (अ स )  एक महान वैज्ञानिक भी थे और एक तरीके से उन्हें पहला मुस्लिम वैज्ञानिक कहा जा सकता है ।  13 रजब 24 BH को अली का जन्म मुसलमानों के तीर्थ स्थल काबे के अन्दर हुआ था  ऐतिहासिक दृष्टि से हज़रत अली एकमात्र व्यक्ति हैं जिनका जन्म काबे के अन्दर हुआ था, और 21 रमजान 40 AH को शहादत हुई  ।   बात करते हैं हज़रत अली के वैज्ञानिक पहलुओं पर. हज़रत अली ने वैज्ञानिक जानकारियों को बहुत ही रोचक ढंग से आम आदमी तक पहुँचाया एक प्रश्नकर्ता ने उनसे सूर्य की पृथ्वी से दूरी पूछी तो जवाब में बताया की एक अरबी घोड़ा पांच सौ सालों में जितनी दूरी तय करेगा वही सूर्य की पृथ्वी से दूरी है उनके इस कथन के चौदह सौ सालों बाद वैज्ञानिकों ने जब यह दूरी नापी तो 149600000 किलोमीटर पाई गई अगर अरबी घोडे की औसत चाल 35 किमी/घंटा ली जाए तो यही दूरी निकलती ह